'परदेस में है मेरा दिल' की संजना यानी अदिती गुप्ता का अपने ब्वॉयफ्रेंड रिजवान से ब्रेकअप हो गया है. खबरों की माने तो अदिति अपने को-स्टार लक्ष्य के ज्यादा करीब आ गई हैं और इसी वजह से उनका ब्रेकअप हुआ है.