शिव और आनंदी की शादी के बाद अब बारी है आनंदी की विदाई की. वह अपनी दादी सा की हवेली से विदा हो रही है. आनंदी अपनी नई जिंदगी में प्रवेश करने जा रही है, इस बात की सभी को खुशी है, लेकिन अभी सबकी आंखें नम हैं.