scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन में अनीता हसनंदानी के साथ रोहित ने धोए कपड़े, वीडियो वायरल

लॉकडाउन में अनीता हसनंदानी के साथ रोहित ने धोए कपड़े, वीडियो वायरल

देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी सितारे घर में मौजूद हैं. सितारे अपने साथ फैन्स का भी खूब मनोरंजन कर रहे हैं. स्टार्स के पास फैन्स से कनेक्ट होने का सिर्फ सोशल मीडिया ही सहारा है तो अब स्टार्स इसी के सहारे फैन्स से रूबरू हो रही है. हाल ही में रोहित रेड्डी और अनीता हसनंदानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों कपड़े धोते नजर आ रहे हैं.

Anita Hassanandani and Rohit Reddy shared a video on social media. The video is going viral and couple are Washing the clothes.

Advertisement
Advertisement