टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में रोमांटिक ड्रामा चल रहा है. अनुराग और प्रेरणा के बीच जिस तरह दूरियां बढ़ रही हैं वैसी ही नजदीकियां अनुराग और कोमोलिका के बीच बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. यहीं नहीं होली के मौके पर अनुराग, कोमोलिका की मांग में सिंदूर भी भरने जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो अनुराग और प्रेरणा के रिश्ते का ताना बाना आगे कैसा होगा ये देखने वाली बात होगी.
On the occasion of Holi, Kasautii Zindagii Kay has a big romantic drama. Anurag and Komolika are very close to each other and are planning to get married soon.