scorecardresearch
 
Advertisement

रिमझिम बारिश के बीच प्रेरणा-अनुराग का रोमांस

रिमझिम बारिश के बीच प्रेरणा-अनुराग का रोमांस

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग और प्रेरणा के बीच रोमांस चल रहा है. छाते के नीचे बारिश के मौसम में दोनों कलाकार प्यार करते नजर आ रहे हैं. प्रेरणा बूंदों के साथ खेलती नजर आ रही हैं वहीं अनुराग उन्हें एकटक निहारते दिख रहे हैं. तेज बारिश के चलते छाता उड़ ताजा है और फिल्म फिल्मी अंदाज में दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. दोनों के रोमांस के लिए मौसम मेहरबान है, प्यार के दीप जले हैं, इश्क जुनून के साथ बहता नजर आ रहा है.

Anurag and Prerna romancing in tv serial Kasautii Zindagii Kay. In the weather of rain both are having fun and feeling each other appearence. Both are very close to accept that they are in the phase in which a next step will make their relationship full with love and couple will not be as strange as before.

Advertisement
Advertisement