सीरियल की दुनिया ऐसी है कि इसमें कभी भी भूकंप आ सकता है और कभी भी कैसा भी ट्विस्ट आ सकता है. अब अर्चना को ही देख लीजिए, जी हां अब आप देखेंगे अर्चना को, क्योंकि अर्चना मौत को मात देकर मानव से पवित्र रिश्ता जोड़ने के लिए लौट रही हैं.