'बालिका वधू' की आंनदी यानी तोरल रासपुत्रा को आपने राजस्थानी अंदाज में तो देखा ही था. शो बंद होने के 6 महीने बाद तक तोरल ज्यादा कहीं दिखी नहीं. वैसे अब वह जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनके नए शो की थीम भी दिलचस्प है. बताया जा रहा है कि इसका कॉन्सेप्ट घरवाली और बाहरवाली पर आधारित है. उनके साथ इसी शो से हितेन तेजवानी की भी वापसी हो रही है. बता दें कि हितेन और तोरल एक साथ पहले बालिका वधू में दिखाई दिए थे.