बेहद' में बहुत जल्दी तीसरी बार लीप आने वाला है जिसके बाद माया का बाल्ड लुक दिखाई देगा. अपने पाप धोने के लिए माया संन्यास लेने एक अज्ञात जगह पर पहुंच गई है और बनने जा रही है संन्यासिन. इसके लिए माया ने अपने बालों का त्याग कर दिया है. वैसे इस शूट के लिए माया यानी जेनिफर को काफी देर तक मेकअप के लिए बैठना पड़ा. हालांकि इसके कुछ ही सीन बाद माया फिर बढ़े हुए बालों में दिखाई देंगी. माया के बालों की ग्रोथ तो वाकई हैरान करने वाली है...