सीरियल 'बेहद' में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अर्जुन पर इल्जाम है कि उसने माया का खून कर दिया है. जबकि अर्जुन को कुछ याद ही नहीं है. अर्जुन को दोषी मान उसे पुलिस पकड़ लेती है और कोर्ट में पेश करती है. कोर्ट में माया की वकील अर्जुन पर एक के बाद एक आरोप लगाती हैं. अर्जुन की दोस्त सांझ को भी वकील कटघरे में खींच लाती है. दोनों से की सवाल-जवाब किए जाते हैं. यहां तक कि दोनों के रिश्तों पर भी शक किया जाता है. इससे अर्जुन बहुत गुस्सा हो जाता है और वकील साहिबा पर हाथ तक उठा देता है.