'बेहद' में माया और अर्जुन के लिए खुशखबरी आई है. दरअसल माया मां बनने वाली हैं. इस खबर से माया और अर्जुन दोनों ही बहुत खुश हैं. लेकिन इस खुशी में भंग तब पड़ जाता है जब अर्जुन माया से झूठ बोलकर सांझ के साथ ड्रिंक करने चले जाते हैं.