सीरियल 'भाग बकुल भाग' में बकुल पर नई मुसीबत आ गई है. दरअसल उससे उसकी पत्नी शीना ने कहा है कि जब तक वो अपने सास का आशीर्वाद नहीं ले लेती, तब तक वो अपना व्रत नहीं तोड़ेगी. इससे परेशान होकर बकुल खुद साड़ी पहन औरत बन जाता है और शीना से मिलने पार्क में आ जाता है.