टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में भाबीजी पर स्कूटी चलाने का भूत सवार हो गया है. वे स्कूटी चलाना सीख रही हैं मगर इस बात से उनके लवर विभूती जी को बड़ी दिक्कत हो रही है. दरअसल यमराज के अनुसार भाबीजी की जिंदगी खतरे में है. ऐसे में विभूती जी पूरी तरह से भाबी जी के पीछे लगे हुए हैं और उन्हें स्कूटी चलाने से रोकते नजर आ रहे हैं.
In tv serial Bhabi Ji Ghar Par Hain bhabi ji is trying to learn how to ride a scotey. But her lover and neighbour Vibhuti Ji is worry for her saftey.