सीरियल भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी लगातार इमलियां खा रही हैं. उन्हें ऐसा करते देख तिवारी जी उन पर चिल्लाते हैं. तभी अम्मा जी वहां आ जाती हैं और तिवारी जी को मारने लगती हैं. अम्मी जी कहती हैं कि अंगूरी मां बनने वाली हैं. यह सुन तिवारी जी खुश हो जाते हैं और भगवान को प्रसाद चढ़ाने चले जाते हैं.