टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में उत्सव का माहौल चल रहा है. शादी के मौके पर अंगूरी भाभी और तिवारी जी डांस करने में मस्त हैं. सभी फुलऑन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. भोजपुरी के सुपरहिट सॉन्ग लगावे लू जब लिपिस्टिक पर सभी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. अंगूरी भाभी ने कहा कि वे भारतीय शादी में डांस करने से खुद को रोक नहीं पाती हैं और जब भी ऐसा मौका होता है जम कर डांस करती हैं.
In tv serial Bhabiji Ghar par Hain, Bhabiji dancing in marriage of a society member. He is dancing with Tiwari ji. Angoori Bhabhi says that she can not stop herself from dancing in India marriage.