'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी नदी में बहकर कहीं चली गई हैं. सबको लगता है कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. इसी बीच शो में अंगूरी जैसी शक्ल की औरत फागुनिया की एंट्री होती है. अंगूरी के जाने के बाद तिवारी जी की मां चाहती हैं कि उनकी जल्दी शादी हो जाए. तिवारी जी फागुनिया से ही शादी कर लेते हैं. विभूति जी भी फागुनिया को देखकर हैरान रह गए हैं. अब देखना होगा कि क्या ये फागुनिया सच में अंगूरी भाभी हैं या कोई और.