देशभर में कोरोना वायरस को लेकर खौफ फैला हुआ है. लोगों के बीच दहशत का माहौल है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस और पूर्व बिगबॉस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो के जरिए कोरोना पर लिखी हुई कविता शेयर की थी. इस कविता को खूब पसंद किया गया था. अभी भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. टीवी ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इस जानलेवा वायरस का बुरा असर देखने को मिल रहा है. कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है और कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
Whole world is suffering from CoronaVirus. In India also this virus is spreading. Bollywood and other entertainment industries are facing trouble. TV actress Rashami Desai also expressed her felling on CoronaVirus.