बिग बॉस11 से घर से बाहर हो चुकीं सपना चौधरी अब अनुष्का की मौत की खबर पर ठुमके लगा रही हैं. उन्होंने सीरियल लाडो के सेट पर दस्तक दी है. सपना अम्माजी के गांव वीरपुर में स्टेज परफार्मेंस दे रही हैं. इसी दौरान अम्मा अपने दुश्मनों पर बंदूक तान दी है. दरअसल, लाडो के सेट पर अनुष्का की मौत का जश्न मनाया रहा है. बलवंत और रत्नेश को ये लगता है कि अनुष्का बम ब्लास्ट में अपनी जान गंवा चुकी हैं. इसी के जश्न के लिए सपना चौधरी को डांस परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया है, लेकिन ये इस बात से बेखबर हैं कि अनुष्का सही सलामत हैं.