scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी की तीन एक्ट्रेस ने जब सलमान खान को खूब हंसाया, वायरल हो रहा ये वीडियो

टीवी की तीन एक्ट्रेस ने जब सलमान खान को खूब हंसाया, वायरल हो रहा ये वीडियो

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन 17 मई तक लागू कर दिया है. हालांकि ऐसे में स्टार्स भी घरों में बंद हो गए हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने फार्म हाउस में मौजूद हैं. ऐसे में सलमान को हंसाने के लिए एक बार फिर टीवी की उन्हीं यादों में ले जाते हैं, जहां टीवी की तीन देवियों ने उन्हें खूब हंसाया था.

Due to Corona virus, the government has implemented the lockdown till 17 May. However, in such a situation, the stars have also closed in their homes. Bollywood superstar Salman Khan is present in his farm house.

Advertisement
Advertisement