लाइफ ओके के सीरियल 'चंद्रकांता' में राजकुमार वीरेंद्र अपनी चंद्रकांता से मिलने आया है. वीरेंद्र से मिलकर चंद्रकांता बहुत खुश हैं. दोनों का रोमांस भी शुरू हो गया लेकिन तभी चंद्रकांता मायूस हो जाती है. दरअसल क्रूरसिंह ने धनकी दी है कि अगर राजकुमार वीरेंद्र आता है तो उसकी लाश ही वहां से जाएगी.