scorecardresearch
 
Advertisement

चंद्रकांता को होने लगी है राजकुमार वीरेंद्र से मोहब्बत

चंद्रकांता को होने लगी है राजकुमार वीरेंद्र से मोहब्बत

प्रेम या पहेली चंद्रकांता सीरियल में चंद्रकांता को होने लगी है राजकुमार वीरेंद्र से  मोहब्बत. इन दोनों का रोमांटिक अंदाज टीवी के दर्शकों को जरूर पसंद आएगा. वैसे भी फैन्स इनकी लव स्टोरी शुरू होने का इंतजार काफी एपिसोड्स से कर रहे हैं. आख‍िर इसी के बाद ही तो आएगा प्रेम या पहेली चंद्रकांता में नया ट्विस्ट. इसी के साथ लॉन्च हुआ है द ड्रामा कंपनी कॉमेडी शो का. इसमें लंबे समय के बाद सुदेश और कृष्णा की जोड़ी पर्दे पर साथ नजर आएगी. मिथुन चक्रवर्ती भी इस शो में एक खास रोल में दिखेंगे. वहीं दिल से दिल तक में आ रहा है एक नया ट्विस्ट. पेशवा बाजीराव का भी सीन मिस करने वाला नहीं है जहां पूरा परिवार काफी समय बाद एक साथ खाना खाने बैठा है. लेकिन बाजी खाना छोड़कर बीच में क्यों चला गया, जानने के लिए ये वीड‍ियो जरूर देखें...

Advertisement
Advertisement