कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन 17 मई तक कर दिया है. ऐसे में टीवी सीरियल नागिन के देव यानी विजेंद्र कुमेरिया घर में कैसे रह रहे हैं और क्या कर रहे हैं. विजेंद्र इस दौरान अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. विजेंद्र घर में में भी एक्सरसाइज करते हैं. विजेंद्र अपनी बेटी का भी इस दौरान पूरा ध्यान रखते हैं.
Due to Corona virus, the government has put the lockdown till 17 May. In such a situation, how is the TV serial Nagins Dev aka Vijendra Kumeria living in the house and doing work out. Vijendra is also taking full care of his fitness during this period.