एआर मिसेज इंडिया की टीम अभी भी कर रही है देहरादून में उस लेडी की तलाश जो जीत सकती है मिसेज इंडिया का ताज. यह टीम पहुंची देहरादून और यहां रंग गई पूरी तरह से पहाड़ी रंग में. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून बन गया है टीवी की बहू बेटियों का अड्डा. असल में टीवी की ये सारी टीम देहरादून की ही रहने वाली हैं इसीलिए जब मौका था इतना खास तो ये सभी पहुंच गए मिलने.
AR Mrs India Reached Dehradun. All the TV actresses from city reached here.