टीवी सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में लक्ष्मी बहू का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस, सेहरीश अली संग सास बहू और बेटियां की टीम ने डे आउट किया. इस मौके पर सेहरीश ने अपनी डेली रूटीन से अपना परिचय कराया और अपने लाइक्स डिसलाइक्स शेयर किए. उन्होंने अपने परिवार से भी एसबीबी की टीम का इंट्रोडेक्शन कराया.
In tv serial Guddan Tumse Na Ho Payega, tv actress Sehrish Ali play role of Lakshmi. She performed special day out with the team of Saas Bahu aur Betiyaan.