सीरियल 'ढ़ाई किलो प्रेम ' में जल्द ही दीपिका और पीयूष शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस वक्त उनकी हल्दी की रस्में चल रही हैं और इस खुशी के मौके पर ये हैं मोहब्बतें के रमन भी उनके सेट पर उन्हें बधाई देने पहुंचे. वैसे दीपिका अपनी इस पीली साड़ी में बिलकुल सनफ्लावर नजर आ रही हैं.