सीरियल दिल से दिल तक में पार्थ, टेणी और शॉरवरी ने साथ में जम कर होली खेली. उनके सेलिब्रेशन में उनका परिवार भी शामिल है. तीनों मस्त होकर भांग के नशे में डांस कर रहे हैं, तभी वहां मीडिया आ जाती है. तीनों इतने नशे में हैं कि उन्हें मीडिया का होश ही नहीं है. वो कैमरों के लिए पोज देने लगते हैं. तभी रिपोर्टर्स उनसे तीखे सवाल पूछने लगते हैं.