सीरियल 'दिल से दिल तक' में टेनी तका हीरों का हार चोरी हो गया है. वो हार चोरी होने से बहुत परेशान है और पूरे घर में उसकी तलाश कर रही हैं. दरअसल जब टेनी गहरी नींद में थी, तब सेजल उसके कमरे में आकर उसके गले से हार निकाल लेती है. जब टेनी की नींद खुलती है तो अपने गले में हीरों का हार ना पाकर परेशान हो जाती है. सेजल बहुत चालाकी से टेनी को चकमा देकर हार लेकर वहां से निकल जाती हैं.