देशभर में धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया गया. टीवी सीरियल दिव्य दृष्टि की रिद्धिमा तिवारी ने सास बहू और बेटियां की टीम के साथ दुर्गा पूजा का सेलिब्रेशन किया. इस दौरान उन्होंने दुर्गा का रूप मानने वाली छोटी लड़कियों को खाना खिलाया और उन्हें सरप्राइज गिफट्स भी दिए. रिद्धिमा इस दौरान बच्चों के साथ डांस करती भी नजर आईं.
In tv serial Divya Drishti, actress Ridhima Tiwari celebrated Durga Puja with Saas Bahu aur Betiyaan. On this occasion she is dancing with small kids and enjoying the festival.