सीरियल एक था राजा में आज हो रही है रानी की बहन प्रीति की शादी. इस शादी में भी कुछ न कुछ गड़बड़ चल रही है. रानी की बहन आज खुश है क्योंकि आज उसकी शादी विक्रमजीत से होने वाली है और इसी खुशी के मौके पर सभी घरवाले आज सज-धज के तैयार हैं. लेकिन इसी बीच प्रीति के दूल्हे विक्रमजीत ने राज की बहन साक्षी के साथ कर दिया है एक बड़ा कांड. वहीं राजा और रानी का बनाया हुआ प्लान फेल होता दिख रहा है और विक्रम का बना हुआ प्लान काम कर गया. वहीं दुल्हन बनी प्रीति अपने होने वाले पति के साथ ऐसा होते देख अपनी ही बहन पर चिल्ला पड़ती है.