एकता कपूर ने अपने बर्थडे का जश्न सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई स्थित अपने घर में रखी शानदार पार्टी. इस पार्टी में बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सितारे शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर एकता कपूर ने गाना भी गाया. कार्यक्रम में शब्बीर अपनी पत्नी कांजी के साथ यहां पहुंचे. करण और अंकिता, अनुराग प्रेरणा, मिस्टर बजाज, अनीता-रोहित, शहीर शेख, करिश्मा तन्ना और साक्षी तंवर यहां नजर आए.
Popular Celebrity producer Ekta Kapoor Birthday Celebration. TV and Bollywood Stars reached.