टीवी क्वीन एकता कपूर ने फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की सक्सेस पार्टी रखी थी. पार्टी में अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, चेतन भगत, मोहित सूरी के अलावा टीवी के कई सितारे नजर आए. एकता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी पिछली चार-पांच फिल्में फ्लॉप रही हैं और मैंने अपनी फिल्म के हिट होने की आशा ही छोड़ दी थी. लेकिन हाफ गर्लफ्रेंड की सफलता से मुझे बहुत खुशी हुई है. पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, अनिता हसनंदानी, कण पटेल, अंकिता भार्गव, मौनी रॉय, अदा खान जैसे सितारे नजर आए.