अगर वो हिंदुस्तान का शहंशाह है तो वो रूप की राजकुमारी है. बड़ी अजब है इनकी प्रेम कहानी. हम बात कर रहे हैं जल्द शुरू होने वाले सीरियल 'जोधा अकबर' की. इसमें मोहब्बत के कई अफसाने हैं, वीरता के जज्बा है और जुनून भी है.