स्टार प्लस पर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फरहा खान नया शो लेकर आ रही हैं, जो अमेरिकन टीवी शो लिप सिंक बैटल पर आधारित होगा. इसमें मनीष पॉल और मलाइका अरोड़ा गेस्ट अपियरेंस देंगे. इस तरह फरहा की टीवी पर धमाकेदार वापसी हो रही है.