गोल्ड अवॉर्ड 2017 में कई टीवी स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगा दिए. इस साल बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मौनी रॉय और दिव्यांका त्रिपाठी को दिया गया. करण पटेल को बेस्टर मेल एक्टर अवॉर्ड मिला. नेगेटिव किरदार के लिए अनीता हसनंदिनी (ये हैं मोहब्बते) और अदा खान (नागिन) को यह अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड शो में अदा खान, काम्या पंजाबी, देबिना बनर्जी, रूबीना, क्रिस्टल डिसूजा जैसी टीवी की बहुएं ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं.