scorecardresearch
 
Advertisement

फिनाले में पहुंचीं कुल्फी, खुशी का नहीं है ठिकाना

फिनाले में पहुंचीं कुल्फी, खुशी का नहीं है ठिकाना

टीवी सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी के जीवन में खुशियां वापस लौट आई हैं. वे सिंगिंग कॉम्पिटीशन से बाहर होने के बाद फिर से वापस लौट आई हैं. एक ऐसा खूबसूरत वाक्या होता है जिसकी वजह से कुल्फी के लिए वापसी की संभावनाएं खुल जाती हैं. इस वजह  से वे बेहद खुश हैं. सिकंदर भी कुल्फी के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं. मगर अमायरा बहन कुल्फी के वापस आने से खुश नहीं है.

In tv serial Kullfi Kumarr Bajewala, Kullfi has a big reason to smile. She is again part of the singing competition. By this news on one hand papa Sikandar is happy and on the other hand her sister Amaayra is sad.

Advertisement
Advertisement