'साथ निभाना साथिया' से गोपी की विदाई हो चुकी है. अरे! घबराइए मत. गोपी शो छोड़कर नहीं जा रही हैं. दरअसल शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आया है, जिसकी वजह से गोपी सिंगापुर रवाना हो गी हैं. हालांकि घरवालों को गोपी के सिंगापुर जाने का कारण समझ नहीं आ रहा है