scorecardresearch
 
Advertisement

फिर से गुंडों में फंसी गुड्डन, क्या होगा आगे?

फिर से गुंडों में फंसी गुड्डन, क्या होगा आगे?

टीवी सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में गुड्डन एक बार फिर से गुंडों के बीच फंस गई हैं. उनके लिए इस मायाजाल से निकलना मुश्किल होता नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गुड्डन को गुंडों के घेराव का शिकार होना पड़ा हो. हर बार वे इस तरह की मुसीबत में फंस चुकी हैं. अब इस बार वह इस मुसीबत से कैसे बाहर निकलती हैं ये गौर करने वाली बात होगी. क्या हर बार की तरह उनके हीरो एजे उन्हें बचाने के लिए आएंगे, या फिर उन्हें खुद से ही अपनी मदद करनी होगी.

In tv serial Guddan Tumse Na Ho Payega Guddan is in big trouble. And this trouble is not new for her. Several of times she had faced this problem and now once again she is in trap of a group of bad people. She does not know how to deal with this. She is waiting for AJ to come and save her.

Advertisement
Advertisement