धारावाहिक 'गुलाम' में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. लाइफ ओके के इस सीरियल में बेरहमपुर की सभी औरतें डांस करती नजर आ रही हैं. शिवानी ने लाल लंहगा और भारी गहने पहने हैं. हैरानी इस बात की है कि शिवानी की सासूमां भी इस जश्न में शामिल हैं. अब देखते हैं कि यह डांस सीन आखिर हो क्यों रहा है...