गुरमीत चौधरी और देबीना बेनर्जी ने अर्चना कोचर के आउटफिट में ब्राइडल फोटोशूट करवाया. उन्होंने यह कवर पेज के लिए शूट करवाया है. यह फोटोशूट 14 परवरी को सामने आएगा. दोनों ही रॉयल लुक में नजर आएंगे. दोनों के लिए फरवरी का महीना बहुत स्पेशल होता है. क्योंकि 15 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी. गुरमीत का जन्मदिन भी फरवरी में ही आता है.