पंखुड़ी का बर्थडे है और ऐसा कैसे हो सकता है कि आदित्य खास तैयारी न करे. प्यार जताने में पंखुड़ी का आदित्य किसी से कम कहां है. भले ही आदित्य की जिंदगी में जितनी मर्जी परेशानियां हों वो पंखुड़ी का बर्थड़े नहीं भूलता.