scorecardresearch
 
Advertisement

टिक टॉक पर वीडियो वायरल, हिना खान कर रहीं मस्ती

टिक टॉक पर वीडियो वायरल, हिना खान कर रहीं मस्ती

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस हिना खान के शो से निकलने की खबरें खूब चर्चा में हैं. जहां एक तरफ हिना के शो से बाहर होनें की अफवाहों ने उनके फैन्स को निराश कर दिया है वहीं दूसरी तरफ हिना अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो हाल ही में उन्होंने टिक टाक पर जाना है.

Kasautii Zindagii Kay actress Komolika real name Hina Khan is going out from the serial. Now a days she is utilising her free time to make some fun. Her funny Video on tik tok is getting viral.

Advertisement
Advertisement