'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के देव गुंडों में घिर गए हैं. शुरुआत में तो देव गुंडों से अच्छे से फाइट करते हैं लेकिन बाद में कई गुंडे एक साथ उनपर टूट पड़ते हैं, जिससे देव घायल हो जाते हैं. सुनसान जंगल में देव अकेले पड़े रहते हैं, तभी सोनाक्षी वहां उसे बचाने आ जाती है.