scorecardresearch
 
Advertisement

नायरा के घर में कार्तिक का ड्रामा, रिश्ता तोड़ने पहुंचे

नायरा के घर में कार्तिक का ड्रामा, रिश्ता तोड़ने पहुंचे

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ट्विस्ट आ गया है. कार्तिक शादी करने जा रहे हैं. मगर कार्तिक ने नायरा से नहीं बल्कि आशी से शादी करने का फैसला लिया है. इस दौरान कार्तिक का आई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. वे नायरा के घर पहुंच गए और वहां उन्होंने नायरा के परिवार वालों के सामने बैंड-बाजा के साथ नायरा से सभी रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया. बता दें कि नायरा को ब्रेन ट्यूमर है और वे ऐसे में कार्तिक से शादी नहीं करना चाहतीं. जबकी कार्तिक इस बात से बेखबर हैं.

tv serial ye rishta kya kehlata hai kartik and naira relationship drama

Advertisement
Advertisement