सीरियल 'इश्कबाज' में आजकल सभी जोड़ीमेकर बने घूम रहे हैं. रुद्र और ओमकारा चाहते हैं कि शिवाय और अनिका की जोड़ी बन जाए. वहीं, अनिका और शिवाय चाहते हैं कि रुद्र-भव्या और ओमकारा-गौरी की जोड़ी बन जाए. अनिका, शिवाय और ओमकारा, रुद्र और भव्या को करीब लाने का प्लान करते हैं. अनिका, रुद्र के जिम में एक मशी न का वायर काट देती है. जिससे रुद्र मुश्किल में फंसे और भव्या उनकी मदद के लिए आए.