सीरियल 'इश्कबाज' में रुद्र और भव्या में रोमांस चल रहा है. दरअसल रुद्र जाल में फंस गए हैं. वो मदद के लिए पुकार रहे हैं. ओमकारा अपने भाई को बचाने के लिए आते हैं लेकिन उन्हें बचा नहीं पाते. इसके बाद एंट्री होती है भव्या की. भव्या, रुद्र को जाल से निकाल देती है. तभी दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है. भव्या और रुद्र को करीब देखकर शिवाय और अनिका बहुत खुश होते हैं क्योंकि ये प्लान उन दोनों का ही तो है.