सीरियल इश्कबाज में शिवाय और अनिका के बीच तीखी नोक-झोंक चल रही है. दरअसल अनिका, शिवाय की मंगेतर रागिनी की फोटो अपने फोन में खींच रही थीं. जब यह शिवाय ने देखा तो उसने अनिका को फोन देने को कहा. अनिका जब फोन देने को राजी नहीं हुई, तब शिवाय ने अनिका का फोन लेकर उसे तोड़ दिया. रागिनी के भी कम ड्रामे नहीं है. रागिनी सीढ़ियों पर बैठकर सेल्फी ले रही थी. जब उसने शिवाय को आते हुए देखा तो जान-बूझ कर सीढ़ियों से गिरने का नाटक करने लगी. शिवाय उसके नाटक को समझ नहीं पाता और उसे सहारा देने के लिए आता है.