सीरियल 'इश्कबाज' में तीन महीने का लीप आ गया है. इस दौरान शिवाय और अनिका का तलाक हो गया है. लेकिन एक दरगाह पर अचानक दोनों की मुलाकात होती है. दोनों वीर-जारा स्टाइल में मिलते हैं. दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है. इस मुलाकात के बाद शिवाय को यह कंफ्यूजन हो जाएगा कि अनिका की किसी और से सगाई होने वाली है.