सीरियल इश्कबाज में शिवाय ने ऐलान कर दिया है कि वो रागिनी से शादी करेगा. यह सुनकर पूरे घरवाले हैरान हैं. अनिका को तो जोर का झटका लग गया है. लेकिन इस न्यूज से शिवाय की मम्मी बहुत खुश हैं. सीरियल में अभी बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं.