टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. सुधा और इशिता के बीच बहस देखने को मिल रही है. महिला मोर्चा लेकर सुधा, भल्ला परिवार में पहुंच गई हैं. यहां पर वे काफी एग्रेसिव नजर आईं. उन्होंने अपनी ही बहुओं पर उनके साथ गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया. इस बात पर काफी देर तक बहसबाजी चलती रही.
In tv serial Ye Hai Mohabbatein, once again Ishita and Sudha are fighting with each other. Sudha has reached Bhalla house with the team of Mahila Morcha.