सीरियल इश्क सुभान अल्लाह और पिया अलबेला का महासंगम हो गया है. नरेन और पूजा ईद मनाने के लिए कबीर और जारा के घर गए हैं. कुछ समय के लिए नरेन और पूजा अपना दुख भुला कर खुशी में नाच-गा रहे हैं, लेकिन इसी बीच रुख्सार ने चाल चल दी है. वो और मिराज, जारा और कबीर की जिंदगी में वापस आ गए हैं.