'इश्कबाज' के सेट पर हो रही है शिवाय की शादी. शिवाय ने पहनाया अनिका को मंगलसूत्र. बता दें कि यूं तो शिवाय की शादी तो टिया से ही हो रही है. लेकिन आखरी बार ये दोनों साथ में कुछ खास पल इस तरह याद करते नजर आए. अब देखते हैं कि ये यादें इन दोनों को किन बीती बातों की याद दिलाती हैं. कुछ अंदाजा आपको इस वीडियो में ही हो जाएगा....